Posts

Showing posts from July, 2020

About Our Group - Hindi

Image
इंडियन देसी गाय ग्रुप - गुजरात हरे कृष्णा हरे कृष्णा  कृष्णा कृष्णा हरे हरे  हरे रामा हरे रामा  रामा रामा हरे हरे  जय गौमाता       जय गोपाल     जय धरती माँ नमस्कार गौपालक दोस्तों  हमारा नाम महेश भाई है और हम गुजरात के रहने वाले है. दोस्तों हम एक किसान है और हम प्राकृतिक खेती करते है और कांकरेज गौमाता के सेवा और उनका संवर्धन करते है  दोस्तों हम आप लोगो के सहयोग और आपके प्रेम के साथ  एक ग्रुप चला रहे हे जिसका नाम इंडियन देसी गाय ग्रुप है जो की एक Whatsapp Broadcast ग्रुप है.  Broadcast  ग्रुप ऐसा होता है की वो आपके मोबाइल  के व्हाट्सप्प पे नहीं दीखता है. ये हम ऑपरेट करते है और  हम मैसेज ब्रॉडकास्ट करते है जो सभी को मिलता है. बहुत सारे हमारे मित्र हमको बोलते है की हम ग्रुप में ऐड नहीं है क्योकि हमारे मोबाइल में ग्रुप दीखता नहीं तो इसलिए हमने  ऊपर ब्रॉडकास्ट ग्रुप के बारे में बताया. मेरे प्यारे दोस्तों हमारे इस ग्रुप का क्या उदेस्य है और हम क्या देना चाहते हे उसके बारे में थोड़ी बात ...