About Our Group - Hindi



इंडियन देसी गाय ग्रुप - गुजरात

हरे कृष्णा हरे कृष्णा 
कृष्णा कृष्णा हरे हरे 
हरे रामा हरे रामा 
रामा रामा हरे हरे 


जय गौमाता       जय गोपाल     जय धरती माँ

नमस्कार गौपालक दोस्तों 

हमारा नाम महेश भाई है और हम गुजरात के रहने वाले है. दोस्तों हम एक किसान है और हम प्राकृतिक खेती करते है और कांकरेज गौमाता के सेवा और उनका संवर्धन करते है 

दोस्तों हम आप लोगो के सहयोग और आपके प्रेम के साथ एक ग्रुप चला रहे हे जिसका नाम इंडियन देसी गाय ग्रुप है जो की एक Whatsapp Broadcast ग्रुप है. 

Broadcast ग्रुप ऐसा होता है की वो आपके मोबाइल के व्हाट्सप्प पे नहीं दीखता है. ये हम ऑपरेट करते है और हम मैसेज ब्रॉडकास्ट करते है जो सभी को मिलता है.

बहुत सारे हमारे मित्र हमको बोलते है की हम ग्रुप में ऐड नहीं है क्योकि हमारे मोबाइल में ग्रुप दीखता नहीं तो इसलिए हमने ऊपर ब्रॉडकास्ट ग्रुप के बारे में बताया.

मेरे प्यारे दोस्तों हमारे इस ग्रुप का क्या उदेस्य है और हम क्या देना चाहते हे उसके बारे में थोड़ी बात करेंगे. दोस्तों ये सारी बाते और विचार हमारे कई सालो की अनुभव और बहुत सारे अच्छे गौपालक और किशानो के अनुभव के आधार पर आप सब के साथ हम रख रहे है. अगर कोई गलत बात है और आप हमारे विचार के साथ सहमत नहीं है तो हम चाहेंगे की आप हमारा ध्यान उस और जरूर ले के जाये .

दोस्तों आजकल देसी गौमाता के प्रति लोगो का उत्साह थोड़ा बढ़ रहा है जो की बहुत ही अच्छी बात है. दोस्तों आजकल प्राकृतिक खेती के प्रति किसान लोग थोड़े ज्यादा उत्साहित हो रहे है जो बहुत ख़ुशी की बात है. आज के इस भाग दौड़ के जीवन में हम इंसान हमारे बहुत सारे पुराने आचार विचार को पीछे छोड़ चुके है. उसमे हमने सबसे ज्यादा उपेक्षा की है हमारी गौमाता और हमारी माँ जो ये धरती है. हम लोग बस हमारे भौतिक सुख के पीछे आंख बंध कर बस दौड़े ही जा रहे है. दोस्तों हम पहले के वर्षो में देखे तो हमारा भारत देश सोने की चिड़िया कहा जाता था क्यों की हमारे देसी में गौमाता और कृषि की बहुत ही सन्माननीय  स्थिति होती थी और आज हम वो पूरी तरह से खो चुके है. प्राकृतिक खेती और देसी गौपालन एक दूसरे के साथ बहुत ही मजबूती से जुड़े हुए है तो दोस्तों हम हमारे ये ग्रुप में ये दोनों विषय के ऊपर हमारे विचार रखेंगे आशा करते है की आपका सहयोग मिलेगा.

दोस्तों हम सिर्फ कांकरेज गौमाता की सेवा करते है और हमारा जो भी अध्ययन रहा है वो भी कांकरेज गौमाता के ऊपर ही रहा है. तो हम अपने ये ग्रुप में कांकरेज गौमाता की बारे हम काफी सारी जानकारी बता ने की कोशिश करेंगे इसके साथ प्राकृतिक खेती के ऊपर भी चर्चा करेंगे.

हमारा ये प्रयत्न है की हम इस ग्रुप के द्वारा कांकरेज गौमाता जो की हमारी सबसे पुरानी देसी गौवंश है उनका प्रचार और प्रसार करेंगे. जिसे की कांकरेज गौमाता के बारे सब लोग जाने और हमारी सबसे पुरानी गौवंश की भी रक्षा हो सके. 

दोस्तों हमारा ये मानना है की अगर हमे सुखी होना है तो हमें हमारी पुरानी संस्कृति के साथ जुड़ना होगा हमारी गौमाता के साथ  जुड़ना होगा तभी जाके हम फिरसे हमारे देश को सोने की चिड़िया बना पाएंगे.

तो दोस्तों हम आप सब से प्राथना करते हे की आप भी हमारे इस प्रयास को आपका समर्थन दीजिये और इसे सब लोगो तक पहुंचाने में हमारी मदद करे.

तो चलो हमारी गौमाता और धरती माता के चरणों में प्रणाम कर के हमारा सफर शुरू करते है.


महेश भाई 
8487032988 

धन्यवाद् 








Comments

Popular posts from this blog

Why A2 Ghee is very costly ? / देसी गौमाता का घी इतना महँगा क्यों होता है ?

वर्मीकम्पोस्ट

ज्यादातर देसी गौमाता के डेरी फार्म क्यों सफल नहीं होते है ?