ज्यादातर देसी गौमाता के डेरी फार्म क्यों सफल नहीं होते है ?
ज्यादातर देसी गौमाता के डेरी फार्म क्यों सफल नहीं होते है ?
नमस्कार दोस्तों
सब को गौमाता अपने आशीर्वाद से सफल और सुखी करे ऐसी हमारी प्राथना।
दोस्तों आज हम एक बहुत ही गंभीर विषय पे चर्चा करने जा रहे है हमें आशा है की आप ये आर्टिकल पूरा पढ़ेंगे और बहुत ध्यान से समझेंगे भी जिससे आपको अपने देसी गौमाता के डेरी फार्म के व्यवसाय में सफलता मिल सके और हमारी महेनत भी सफल हो सके। हमारे कई सारे अनुभव और अभ्यास के आधार पर हम कुछ बातो पे आपके साथ चर्चा करेंगे।
दुसरो से प्रभावित होकर निर्णय लेना एक बड़ी भूल साबित होती है।
दोस्तों आजकल जितने भी लोग देसी गौमाता के डेरी फार्म के व्यवसाय में आ रहे है उनमे से ज्यादातर लोग दूसरे लोगो से प्रभावित होकर डेरी फार्म के व्यवसाय में कूद पड़ते है। कोई इंसान अगर सफल है देसी गौमाता के डेरी फार्म के व्यवसाय में तो आप वो भी देखे के उसने कितनी महेनत की है और कितनी जानकारी हासिल कर के उनका सही दिशा में आचरण किया है।
Social Media का बुरा प्रभाव।
आजकल Social Media बहुत ही ज्यादा लोग उपयोग कर रहे है और Social Media पे प्रसारित होने वाली बहुत सी जानकारी को कुछ भी सोचे समजे सही भी मान लेते है। ये जानकारी कितनी सही है उसका प्रमाण कोई चेक नहीं करता है बस ये जानकारी के आधार पर अपने बहुत ही महेनत से कमाए हुए पैसे और बहुमूल्य समय दोनों को डेरी फार्म के व्यवसाय में लगा देते है और बाद में जानकारी की अभाव के कारन उनको असफलता का सामना करना पड़ता है।
सही जानकारी का अभाव।
दोस्तों ये मुद्दा बहुत ही समजने लायक है। आप कोई भी व्यवसाय अगर बिना जानकारी के करेंगे तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते है। देसी गौमाता के साथ काम कर के बहुत सारा पैसा कमाया जा सकता है ये बात को Social Media की आधी अधूरी जानकारी को सही मानकर अगर आप ये व्यवसाय में कूद पड़ेंगे तो असफल होना तय है। आप पहले पूरी जानकारी हासिल कीजिये और बहुत अभ्यास के बाद ही देसी गौमाता के डेरी फार्म का व्यवसाय करे आप जरूर सफल होंगे। अगर आप बहुत ही अच्छी जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारी इ बुक खरीद सकते है जहा पर आपको बहुत ही अच्छे से देसी गौमाता के डेरी फार्म को सफल करने के सारे विषय पे चर्चा की गई है। आप निचे दिए गए लिंक से ये इ बुक खरीद सकते है।
गौमाता के बारे में कम ज्ञान।
देसी गौमाता की बहुत नस्ले भारत देश में पायी जाती है। ये नसलो में कोनसी नस्ल के साथ आप काम करेंगे वो आपको पहले समजना पड़ेगा। अच्छी दुधारू नस्ल कोनसी है उसको कैसे रखा जाता है सब आपको समजना पड़ेगा। देसी गौमाता को किस तरीके से रखना है उनको कैसे पालना है वो सारी जानकारी आपको होनी चाहिए। देसी गौमाता का खाना कैसा होना चाहिए वो आपको समजना पड़ेगा। आपके एरिया की आबोहवा में कोनसी नस्ल रह पायेगी और कम बीमार रहेगी वो आपको देखना रहेगा। ये सारी जानकारी आप हमारी इ बुक से ली सकते है।
देसी गौमाता के उत्पादों को सही तरीके से ना बेच पाना।
दोस्तों हमने देखा है और कई और लोगो के अनुभव से भी ये जाना गया है की लोग देसी गौमाता के उत्पादों को सही भाव में बेच नहीं सकते और नुकशान करते है। गौमाता के उत्पादों का आज अच्छा मार्किट है मगर सारी गौशाला अपने उत्पाद बेच नहीं पा रही है क्योकि उनको नहीं मालूम के मार्केटिंग कैसे करे कहा करे और कैसे करे। गौमाता के उत्पाद अगर आप अच्छे से बेच नहीं सकते तो आप गौशाला को आर्थिक रूप से चला नहीं सकते है।
अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप ज्यादा से ज्यादा इसको और लोगो से शेयर करे क्योकि इससे गौमाता और गौपालन दोनों का विकास हो सकता है।
जय गौमाता जय गोपाल
---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
Good Article
ReplyDelete