गुजरात से गौमाता खरीद ने से पहले एक बार जरूर ये पढ़े और नुकशान से बचे।



नमस्कार गौप्रेमी दोस्तों 

हमारा नाम महेश भाई है और हम गुजरात से है। हमारा ग्रुप जो की इंडियन देसी गौ ग्रुप ( Indian Desi Cow Group ) के नाम से कार्य कर रहा है। हमारे ये समूह का एक ही पवित्र उद्देश्य है की हमारी माता सामान देसी गौमाता को आज के समाज में सन्मान दिला सके और भारत वर्ष की इस पवित्र भूमि पर फिर से गौमाता का प्रसार कर सके। हमारा आपसे निवेदन है की आप हमारे इस प्रयास को अपना सहकार जरूर देंगे। 

दोस्तों आज हम आपके सामने एक बहुत ही गंभीर विषय पे चर्चा कर ने जा रहे है। ये प्रयास पवित्र है और अगर इससे किसी भी मनुष्य की भावना आहत होती है तो हम बहुत ही दिल से और नत मस्तक हो कर माफ़ी मांग रहे है। 

दोस्तों आजकल देसी गौमाता की गौशाला या बोलिये की डेरी फार्म बनाने में बहुत सारे लोगो का विशेष रूप से प्रयास देखने को मिल रहा है। ये बहुत अच्छी बात है वाकई बहुत ही अच्छी बात है और अगर ये प्रयास जो आजकल लोग कर रहे है वो सफल तरीके से हुआ तो गौमाता को अच्छा स्थान मिलना तय है। आजकल के समय में देसी गौमाता के उत्पाद का महत्व बढ़ रहा है और सही में देसी गौमाता के उत्पाद बहुत ही मूल्यवान भी है तो उत्पादों की बढ़ती मांग और व्यावसायिक तोर पे अच्छे परिणाम मिलने की आशा के साथ लोग देसी गौमाता के साथ जुड़ना चाहते है। अगर आप अच्छी तरह से देसी गौपालन का व्यवसाय करना चाहते है तो थोड़ा समय निकल के ये आर्टिकल पूरा पढ़े आपको बहुत ही उपयोगी साबित होगा ऐसा हमारा मानना है। 

आजकल social media के ऊपर बहुत सारी जानकारी दी जाती है की देसी गौमाता का ये उत्पाद इतना अच्छा बिक रहा है या फिर ये नसल की गौमाता इतना ज्यादा दूध दे रही है और देसी गौपालन से कुछ व्यक्ति बहुत ज्यादा धन कमा रहे है। दोस्तों देसी गौमाता का गौपालन करना बहुत ही धैर्य का काम है और बहुत सारी जानकारी भी होनी चाहिए की किस तरह आप देसी गौमाता की गौशाला बना सकते है कोनसे विषय की जानकारी आपको होनी चाहिए ये सब आपको मालूम होना चाइये। अगर आप ये सारी जानकारी लेना चाहते है तो आप हमारी इ बुक खरीद सकते है यहाँ क्लिक करे। 

दोस्तों आज हम आपको बताना चाहते है की आप जब देसी गौमाता की गौशाला बनाने का प्रयास करे तो आपको गौमाता को खरीदते समय कोनसी सावधानिया लेनी रहेगी। दोस्तों गुजरात राज्य में ज्यादातर कांकरेज और गीर गौमाता पायी जाती है और भारत देश के हर राज्य से ये दोनों प्रजातियां यानि की गीर और कांकरेज गौमाता को खरीदने के लिए बहुत से गौपालक गुजरात आते है। गौमाता को खरीदने से पहले आप कुछ चीजे समज ले की आप देसी गौमाता को क्या सोच के खरीद रहे हो आपका भविष्य का क्या आयोजन है देसी गौमाता को लेकर। 

आप कोनसी नस्ल की गौमाता खरीदना चाहते हो ? 

आप कैसी गौमाता यानि दूध दे रही हो वैसी की अभी बच्चा देने वाली हो ऐसी गौमाता खरीद रहे हो ?

आप कोनसे ब्यात की गौमाता खरीद रहे हो ?

आप जो नस्ल की गौमाता खरीद रहे हो उसके बारे में आप क्या जानते हो ?

कोनसी नस्ल की गौमाता का क्या भाव है वो आपने जाना है ?

आप के साथ कोई अनुभवी आदमी है जो अच्छी दुधारू नस्ल को गौमाता को पहचान सके ?

गौमाता को गुजरात से या फिर जहा से खरीद रहे है वहासे ट्रांसपोर्ट कैसे करेंगे ?

कोनसे लीगल पेपर लगते है ट्रांसपोर्ट की लिए ?

क्या चार्ज होता है ट्रांसपोर्ट का ? 

ऊपर के कुछ सवाल है जो आपको जानना बहुत जरुरी है और दूसरी भी बहुत जानने योग्य बाते है जो आपको आगे हम बताएँगे। तो आपसे निवेदन है की अगर आपने बहुत ही कठिन कमाई के पैसे बर्बाद करना नहीं चाहते है तो ये आर्टिकल पूरा पढ़े। 

आजकल देसी गौमाता की बढ़ती हुई मांग के साथ गुजरात राज्य में बहुत सारे लोग देसी गौमाता को बेचने का काम कर रहे है। बहुत सारे लोग देसी गौमाता की गौशाला बनाने के लिए गौमाता को खरीदने के लिए पुरे भारत से गुजरात में आ रहे है। हमारा अबतक का जो अभ्यास रहा है की देसी गौमाता को कैसे ख़रीदा जा सकता है वही अभ्यास और बहुत सारे लोगो के अनुभव को देखने के बाद हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आप सब के सामने रख रहे है। 

सबसे पहले आप ये देखे की आप गौशाला बनाकर क्या करना चाहते हो यानि दूध बेचना चाहते हो या फिर घी और अन्य उत्पाद भी बेचना चाहते हो। सबसे पहले अपना हेतु स्पष्ट और पक्का करे और फिर ये देखे की आपके यहाँ देसी गौमाता के दूध और अन्य उत्पादों का क्या बाजार है और ये खुद देखे नाकि किसी और की बात सुन के नक्की करे। 

आप अपने एरिया की आबोहवा के हिसाब से कोनसी नस्ल की गौमाता आपके वह अच्छी तरह से रह सकेगी वो देखे और अभ्यास करे जो लोग गौमाता लाये है उनसे जरूर मिले और बात करे। आप गीर या कांकरेज नस्ल अगर लेना चाहते है तो उनके बारे में पहले पूरी जानकारी लीजिये। उनका दूध देने का क्या सिस्टम है कितने लम्बे समय तक दूध देती है क्या खाना पसंद करती है और उनमे कोनसी बीमारी होती है ये सब पूरी तरीके से अभ्यास करे। हमारी इ बुक में ये विषय पर बहुत ही अच्छी जानकारी दी गयी है आप यहाँ क्लिक करके हमारी इ बुक ले सकते है। 

कई सारे लोगो को हमने देखा है की वो लोग जब गौमाता लेने की लिए गुजरात आते है तो उनको ये नहीं मालूम के उनको जो गौमाता लेनी है वो कोनसे ब्यात की होगी और अभी दूध दे रही है या फिर बच्चा देने वाली है। आपको हमारा निवेदन है की अगर आप बच्चे वाली गौमाता ले रहे है तो आप ये देखे की बच्चा कितने दिनों का है अगर बच्चा २५ दिन से छोटा है तो आप वो गौमाता ना ख़रीदे क्योकि ट्रांसपोर्ट के समय पे छोटा बच्चा बहुत ज्यादा परेशान होता है और अगर रस्ते में बच्चे को कुछ हुआ तो गौमाता भी बहुत परेशान होगी और दूध देने में समस्या आएगी। नयी ब्याही हुई गौमाता को भी ट्रांसपोर्ट में परेशानी हो सकती है और अगर समय पे दूध नहीं निकाला गया ट्रांसपोर्ट के दौरान तो गौमाता के आँचल ख़राब हो सकते है। तो कहने का मतलब ये है की अगर आप दूध देने वाली गौमाता खरीद रहे है तो वो कम से कम एक महीना हो चूका हो बच्चा दिए ऐसी गौमाता ख़रीदे। गौमाता को खरीद ने से पहले ४ बार उनका दूध निकलवा कर देखे की आपको जो दूध बोलते है उतना दूध गौमाता दे रही है या नहीं। आँचल और सब चेक करे की सारे आँचल से दूध आ रहा है या नहीं। गौमाता शांत हो वो जरुरी है। 

हमारे हिसाब से कभी भी पहले ब्यात की गौमाता नहीं लेनी चाहिए क्यों की पहले ब्यात में गौमाता कैसी निकलेंगी और आँचल कैसे रहेंगे वो कोई बता नहीं सकता। पहेली बार जब गौमाता बच्चा देती है तो थोड़ी ज्यादा डरती है दूध देते समय जिसको संभाल ने में मुश्किल आती है। 

अगर आप गाभिन यानि बच्चा देनेवाली गौमाता को पसंद करते हो तो आप कम से कम ७ से ८ महीनो की गाभिन गौमाता ले सकते हो। गौमाता का गर्भ परिक्षण जरूर करवाए और देखे की वो गाभिन है या नहीं। अच्छे डॉक्टर को बुलाके उनकी मदद ले। गाभिन गौमाता कोनसे नंदी से गाभिन है या फिर कोन से डोज़ से है उनका पूरा जानकारी हासिल करे। पिछले ब्यात में कितना दूध था वो भी चेक करे और गौमाता शांत हो वो जरूर देखे। 

आप जो नस्ल की गौमाता ले रहे है उनके बारे में हो सके उतनी जानकारी लीजिये और फिर खरीदने के लिए आये। गौमाता गुजरात में कैसे रहती है उनकी दिनचर्या कैसी है वो देखे और उसे समजे। गौमाता क्या खाती है और किस तरह से खाती है वो अवश्य जाने और समजे नहीं तो आपको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। गुजरात में गौमाता को ज्यादातर नाम से बुलाया जाता है तो आप भी गौमाता के बारे में सब जानकारी जरूर ले फिर ख़रीदे। 

देखिये दोस्तों बहुत सारे लोग गुजरात में जब आते है तो वो अच्छे से अच्छी ही गौमाता को लेना चाहते है और इसी सोच के साथ वो यूट्यूब और अन्य सोशल मीडिया में दिखाई देने वाले नामांकित ब्रीडर के पास जाते है गौमाता खरीदने के लिए। आजकल बहुत बार ऐसा देखा गया है और सुना गया है की बहुत से गौमाता खरीदने आनेवाले लोगो के साथ गलत बाते और गलत वादे करके व्यापार किया गया है। दोस्तों हमारा किसी भी ब्रीडर या एजेंट के साथ कोई भी मनभेद नहीं है मगर देसी गौमाता के सही प्रसार के लिए हमें कुछ जरुरी बाते जो हमें जरुरी लगाती है वो सबके सामने रखनी है तो कोई भाई हमारी बात का बुरा ना माने और अपने विवेक से कम ले। 

अच्छी नस्ल की गौमाता चाहे वो गीर हो या कांकरेज बहुत कम बची हुई है और जो है वो बड़े बड़े ब्रीडर के पास है जिसे वो बेचते नहीं है। आपको कई सारे ब्रीडर और एजेंट ये कहते है की हम तो गौमाता नहीं बेचते मगर हमारी ब्लड लाइन की या फिर अच्छे नंदी की ये गौमाता ये किसान के पास है जो हमने ही दी है वो हम आपको दिला देंगे। फिर बहुत ही महंगी कीमत पे बेचते है। तो हमारा आपसे निवेदन है की आप बड़े ब्रीडर या बड़े एजेंट के पास कभी ना जाये और सीधा किसान के पास जाये। इसमें थोड़ी महेनत ज्यादा रहेगी मगर आपको अच्छी गौमाता उचित कीमत पे मिलेगी। 

मगर कुछ लोग जो अन्य राज्यों से गुजरात में आते है वो यूट्यूब पे दिखाई गई बात मानकर कुछ ऐसे लोगो के पास जाते है तो बड़ी गाड़ियों में उनको बिठाकर किसानो से गौमाता बहुत बड़ा कमीशन लेकर दिलाते है ऐसे लोगो से सावधान रहे। आप इतना बड़ा इन्वेस्टमेंट कर रहे तो खुद थोड़ी महेनत भी करनी पड़ेगी वरना बाद में बहुत पछताना पड़ सकता है। आप जब भी देसी गौमाता को खरीदने के लिए गुजरात आये तो हो सके तो एक अनुभवी व्यक्ति को साथ लेकर आये जो अच्छी दुधारू नस्ल की गौमाता को पहचान सके। आप भी जानना चाहते है की अच्छी दुधारू गौमाता के क्या लक्षण है तो हमारी इ बुक ख़रीदे। 

अब कई सारे ब्रीडर और एजेंट गौमाता का व्यपार करते है गुजरात में तो सब का अलग अलग तरीका है। कोई अच्छे लोग भी है जो बहुत काम मुनाफा लेकर आपको अच्छी गौमाता दिला सकते है। मगर ऐसे बहुत है काम लोग है जो आपको अपनी बुद्धि से पहचान ने पड़ेंगे। आजकल गीर गौमाता का तो भाव ही इतना बढ़ गया है की कोई छोटा मोटा किसान तो गीर गौमाता लेने का सोच भी नहीं सकता है। लोग अपनी यूट्यूब की चैनल पे अच्छी अच्छी गौमाता का वीडियो रखते है और बोलते है की इसको नहीं सेल करना है या फिर ये तो सेल हो गयी है और फिर आपको किसान के घर से कम कीमत वाली गौमाता बड़ी सफाई से ऊँचे दाम पे बेच देते है और बाद में खरीद करने वाला बहुत पछताता है। 

हमारा आप सब लोगो से हाथ जोड़कर के निवेदन है की जब भी आप गुजरात गौमाता को खरीदने के लिए आते है तब बहुत सावधानी रक्खे किसी की बातो पे भरोसा कर के अपने कठोर परिश्रम से कमाए पैसे बर्बाद ना करे। 

आपको कुछ ट्रांसपोर्ट के बारे में जानकारी देना चाहेंगे की जब आप गौमाता खरीद लेते है तब बात आती है ट्रांसपोर्ट की। देसी नस्ल की गौमाता के ट्रांसपोर्ट के लिए भारत के एनिमल हसबेंडरी के कुछ नियम है वो सारे नियम के आधीन होकर ही आप देसी गौमाता का परिवहन कर सकते है। देसी गौमाता के ट्रांसपोर्टेशन के लिए कुछ जरुरी कागज लगते है जैसे की आप जहा से गौमाता खरीद रहे है वो गॉव के प्रधान का प्रमाणपत्र के ये नाम के किसान से आप गौमाता दूध उत्पादन के लिए खरीद रहे है। आपको आपका भी प्रमाणपत्र देना रहता है की आप जो भी राज्य से है वह आप गौपालन और खेती करते है। फिर बात आती है की आप जो ट्रक से ट्रांसपोर्ट करेंगे वो ट्रक के मालिक के पास परमिट होना चाहिए की वो गौमाता को परिवहन कर सकता है जिसको एनिमल ट्रांसपोर्ट परमिट कहते है। ट्रांसपोर्टर के पास से ये परमिट जरूर मांगकर चेक करे क्योकि काफी सारे ट्रांसपोर्टर गलत बोलते है की उनके पास परमिट है। बाद में आपको वेटेनरी डॉक्टर से भी प्रमाणपत्र लेना रहेगा की सारी गौमाता लम्बे अंतर का परिवहन करने के लिए शारीरिक रूप से तैयार है। सब को टिका भी लगाना रहता है और सारी गौमाता को एक नंबर का सिक्का भी लगाना पड़ता है। ट्रांसपोर्टर अपने हिसाब से चार्ज लेते है मगर हमारी आपसे सलाह है की जब भी आप देसी गौमाता का परिवहन करते है तो थोड़ा पैसा भले ही ज्यादा लगे मगर आप देखे के ट्रक में मिटटी अच्छी तरह से डाली हुई है और गौमाता के लिए जो खाना पीना सब रक्खा है वो सब ठीक है की नहीं। गौमाता को सँभालने के जो लोग ट्रक के साथ आते है वो सारे अनुभवी होने चाहिए वो जरूर देखे। ट्रक के साथ जरुरी सारी मेडिकल किट हो वो जरूर देखे। आप एक ट्रक में क़ानूनी तरीके से ७ गौमाता ही ट्रांसपोर्ट कर सकते है। 

दोस्तों हमारा आपसे प्राथना है की आप पूरी जानकारी और अभ्यास के बगैर देसी गौमाता ना ख़रीदे क्योकि जब आप बिना जानकारी या फिर कम जानकारी के साथ देसी गौमाता खरीदते हो तब पहले तो आप अपना पैसा बर्बाद करते है फिर आप जब कुछ समय के बाद आप जब गौशाला या अपनी डेरी में नुकशान करते हो तब आप खुद का तो नुकशान करते हो और साथ में अच्छी नस्ल की गौमाता भी ख़राब करते है। नए गौपालक ऐसी असफल होते है तो और भी लोग गौमाता के व्यवसाय से दूर रहते है जो गौमाता के विकास के लिए अच्छी बात नहीं। 

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया है तो आप ज्यादा से ज्यादा इसको और लोगो से शेयर करे क्योकि इससे गौमाता और गौपालन दोनों का विकास हो सकता है। 

जय गौमाता      जय गोपाल 


-----------------------------------------------------------------------------



आज ही हमारी सफलता पूर्वक डेरी व्यवसाय के उपाय इ-बुक ख़रीदे 
किसानो और सफल गौपालकों के अनुभवों के आधार पे दिया गया एकदम सचोट ज्ञान

इ-बुक PDF  स्वरुप में 
सिर्फ 555 /- के मूल्य में 

हिंदी - English - ગુજરાતી 
में उपलब्ध है 

पुस्तक खरीदने के लिए नीचे दिए गए लिंक पे क्लिक करे 



Comments

  1. Sir..
    कांकरज गोमाता या गिर गोमाता चाहिये.
    काहा से लू कोयी contact no मिलेंगा.
    Mera no.9767978737

    ReplyDelete

Post a Comment

Thank you very much. Be in Touch

Popular posts from this blog

Why A2 Ghee is very costly ? / देसी गौमाता का घी इतना महँगा क्यों होता है ?

वर्मीकम्पोस्ट

ज्यादातर देसी गौमाता के डेरी फार्म क्यों सफल नहीं होते है ?